Menu
blogid : 2740 postid : 315

राधा का प्रेम गीत -राधा उधो संवाद पर आधारित

Let My Country Wake up and Bloom
Let My Country Wake up and Bloom
  • 53 Posts
  • 155 Comments

Radhas Song

Radhas Song
सन्दर्भ – उधो के द्वारा राधा को योग वियोग का उन्देश देने के बाद राधा उधो से जो पूछती हैं वही उदगार इस गीत रचना में दर्शाने की कोशिस की है और इसी गीत को मैंने अपने YOU TUBE के फैमली म्यूजिक चैनल पर एक विडियो गीत के रूप में भी जोड़ा है. मेरा ये प्रयास कृष्ण और राधा के दिव्य प्रेम को दर्शाने का एक छोटा सा प्रयास है जो अगर सुनने वाले को राधा और कृष्ण के Gokul में कुछ पलों के लियेही अगर ले जा सका तो यही इस रचना की सफलता होगी.

जागरण के कवि मित्रों और संगीत प्रेमियों से मेरा अबुरोध है कि वो इस गीत को YOU TUBE पर मेरे चैनल ” RavindraKK1″ जाकर सुन कर अपने Comments इस गीत के बारे में देने की कृपा करें. विडियो गीत को देखने सुनने के लिए Google search पर या सीधे YOU TUBE पर केवल RavindraKK1 लिखें एंटर करें और फिर क्लिक करें Radhas Love Song 01.

राधा का प्रेम गीत – ” क्यों मन बहलावत उधो तुम ”
.
.
क्यों मन बहलावत उधो तुम,
.
क्यों समझावत भूलूं श्याम को,
.
क्या समझा सकते हो तुम,
.
कहाँ श्याम सा कोई सखा मिलेगा,
.
.
कहाँ प्रेम रस बन नीर बहेगा.
.
कैसे दिखेगी असुवन जल में,
.
श्याम सखा की सूरत प्यारी,
.
कहाँ मिलेगा गोकुल में अब,
.
मुरली बजता कोई कन्हैया.
.
.
कहाँ मिलेंगे वो साथी सथेइया,
.
कहाँ मिलेगा अब कोई सुदामा,
.
कहाँ मानेगी कान्हा के संग,
.
वो गोकुल की रास रसईया.
.
.
कहाँ मिलेगी श्याम की राधा,
.
कहाँ राधामय श्याम मिलेगा,
.
कब आएँगी कर के बहाने,
.
मुरली की ताने सुनने गोपियाँ.
.
.
क्यों मन बहलावत हो उधो,
.
क्यों समझावत मैं भूलूं श्यामको.

रवीन्द्र के कपूर
प्रीमियम मेम्बर Poetry Soup.
Reproducing this Video Song in any other name or form is strictly prohibited.
Song URL:http://youtube.com/watch?v=BBlzaivVVGo&context=C3f5772fADOEgsToPDskI2J3Pvz9Qq–9WGYI4adeJ
My You Tube Channel “RavindraKK1”

.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh